इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज़

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज़

Stuart broad cricketer england takes 500 test wickets
England (इंग्लैंड): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले उनके हमवतन जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से यह कारनामा कर चुके हैं। साल 2017 में एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 विकेट

2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 विकेट

3. अनिल कुंबले (भारत) - 619 विकेट

4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 589 विकेट

5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 विकेट

6. कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज) - 519 विकेट

7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 500* विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारत के अनिल कुंबले आते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इनके ही खिलाफ उसी साल हुए टी-20 विश्वकप के एक मैच में युवराज सिंह उनके एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क



0 Response to "इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज़"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article