
बस चालक ने 6 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर, 90 हजार लूट का लगाया आरोप
पीपराकोठी: पिछले 12 जुलाई को पीपराकोठी में हुए हंगामे के मामले में बस के चालक ने छः नामजद व 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तेलुआ गांव निवासी व पर्यटक बस संख्या यूपी 17 एटी/6424 के चालक अर्जुन चौधरी ने अपने आवेदन में बताया है कि 60 पर्यटकों को लेकर मुजफ्फरपुर से जमुना नगर जा रहा था। इसी क्रम में मैं पीपराकोठी के पार्किंग लेन में पर्यटकों को चाय पान खाने हेतु अपने गाड़ी को रोका। इसी क्रम में कलामुद्दीन मियां, सहाबुद्दीन मियां, निजामुद्दीन, मुन्ना, जमालुद्दीन व सहिम मियां सहित 30 के संख्या में अज्ञात लोग पहुंच कर मारपीट करना आरंभ कर दिया।
चालक ने बताया कि मारपीट से जब मैं बेहोश हो हो गया तो पर्यटकों से भाड़ा के रूप में ली गई 90 हजार रुपये की राशि मेरे पैकेट से निकाल लिया। इस दौरान पर्यटकों से भी लुटपाट की गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "बस चालक ने 6 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर, 90 हजार लूट का लगाया आरोप"
Post a Comment