
70 लीटर स्प्रिट व बाईक जब्त, कारोबारी फरार
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव के भिंडा से गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार के देर शाम छापेमारी कर दो गैलन में करीब 70 लीटर कच्चा स्प्रीट शराब व एक हीरो का स्प्लेंडर बाईक को जप्त किया।
पुष्टि करते हुए एएसआई श्रीनिवास राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलथरवा के भिंडा पर अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। जहां छापेमारी किया गया जिसमें दो बड़े गैलेन में स्प्रीट छुपकर बाईक पर लाया जा रहा था। जिसको बाईक के साथ बरामद कर किया गया। पुलिस को आते देखकर कारोबारी फरार हो गए।
कारोबारियों का पहचान मठिया बरियारपुर निवासी मिश्रीलाल राय, बलथरवा निवासी राकेश पासवान व अजीत पासवान के रूप में की गई है। जिनके विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "70 लीटर स्प्रिट व बाईक जब्त, कारोबारी फरार"
Post a Comment