कोरोना संदिग्ध मृतक के परिजनों की आ गई रिपोर्ट, पूरे परिवार ने कराया था टेस्ट

कोरोना संदिग्ध मृतक के परिजनों की आ गई रिपोर्ट, पूरे परिवार ने कराया था टेस्ट

Corona suspect in Shikarganj
Shikarganj (शिकारगंज): थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव में पिछले दिनों एक व्यक्ति जगत मंडल की संदिग्ध स्थिति में मौत से सारे लोग सकते में आ गए थे। सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति की मध्यरात्रि अचानक मौत हो गई थी। लोगों को कोरोना का शक हो गया था।

मृतक के परिजनों ने भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अतः ये माना जा सकता है कि अत्यधिक बीमार होने या अन्य किसी कारणवश उक्त व्यक्ति की मृत्य हार्ट अटैक से हो गई हो। फिलहाल परिजनों के साथ-साथ सभी ग्रामवासियों का भी शक दूर हो गया है। 

मृतक के पुत्र अनमोल कुमार ने बताया कि पिताजी की मृत्यु के उपरांत हम सभी घरवालों ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे हमारे साथ-साथ सभी गांव वालों का भी शक दूर हो गया।

पिछले दिनों बिहार में कई ऐसे केस आए जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के बाद सैंपल लिए गए और वो बाद में पॉजिटिव पाए गए। इसी क्रम में हरनरैना के लोगों के दिलों में डर था, जो अब दूर हो गया है।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "कोरोना संदिग्ध मृतक के परिजनों की आ गई रिपोर्ट, पूरे परिवार ने कराया था टेस्ट"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article