
मेहसी क़े बखरी नजीर मे चोरो का आतंक , हजारो की सम्पति चोरी ।
Mehsi(मेहसी): मेहसी थाना क्षेत्र क़े बखरी नजीर मे बीते रात चोरो का आतंक देखने को मिला लाखो की सम्पति चोरो ने चोरी कर ली ।
घटना क़े विषय मे मेहसी थाने मे अज्ञात चोरो क़े खिलाफ आवेदन देते हुए पीड़ित हरी राय ने बताए शनिवार की रात्रि क़े 10 बजे हमलोग खाना खा कर सो गए ,जब रविवार सुबह 5 बजे उठे तो देखे की घर क़े पिछले दरवाजे से घुस कर घर मे रखे पेटी मे से सोने के जेवरात समेत नगद रूपए अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई हैं ,फिर कुछ ही देर बाद मे पता चला की गाँव क़े ही झगरू भगत क़े घर से भी दो मोबाइल समेत नगद रुपयो की चोरी हुई हैं तथा चंद्रकिशोर भगत के घर से भी नगद रुपयों की चोरी हुई हैं , तथा दीना सहनी के घर से भी नगदी रुपयों की चोरी हुई हैं ।
एक साथ इतने घरों में चोरी हो जाने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ हैं ।
ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पहुंचे मेहसी थाना प्रभारी अवनीश कुमार घटनास्थल का निरक्षण किए और उन्होने कहा कि अज्ञात चोरो के खिलाफ आवेदन दी गई हैं ,हमलोग मामले की जाँच कर रहे हैं ।
मेहसी से मनीष कुमार दुबे की रिपोर्ट
0 Response to "मेहसी क़े बखरी नजीर मे चोरो का आतंक , हजारो की सम्पति चोरी ।"
Post a Comment