पताही में लगी आग, दो भैंस के साथ घर स्वाहा

पताही में लगी आग, दो भैंस के साथ घर स्वाहा

Fire in patahi
पताही: थाना क्षेत्र के डुमरी बैजू गांव में बुधवार की रात्रि एक घर में आग लग गई जिसमें दो भैंस की जलने से मौत हो गई, जबकि एक गाय बुरी तरह से झुलस कर घायल है।

घटना रात्रि लगभग एक बजे की है जब गांव के ही बालेश्वर मिश्र के उस घर मे अचानक आग लग गई, जिसमें भैंस और गाय बांधते थे। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तीव्र हो गईं, जिसपर काबू पाना मुश्किल हो गया। किसी तरह लोगों ने गाय को तो बचा लिया लेकिन दोनों भैंस को नहीं बचा सके। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Fire in patahi

जब पताही थाना को रात में इसकी सूचना दी गई तो बहुत रिकवेस्ट के बाद वे गांव में पहुंचे तो जरूर, पर घटनास्थल पर नहीं गए। जिसको लेकर पीड़ित दुःखी हैं।  खबर लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "पताही में लगी आग, दो भैंस के साथ घर स्वाहा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article