पिकअप ने युवक को कुचला, मोतिहारी ले जाते रास्ते में मौत

पिकअप ने युवक को कुचला, मोतिहारी ले जाते रास्ते में मौत

Pickup kiched a man in kesariya
केसरिया: थाना क्षेत्र के खिजीरपुरा गाँव के समीप स्टेट हाईवे 74, केसरिया-खजुरिया पथ पर एक पिकअप के ठोकर लगने से जतुल ठाकुर (32 वर्ष) की मौत हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि जतुल ठाकुर सड़क के किनारे खड़ा था,  तभी पीछे से आकर पिक अप वैन ने उसको रौंद दिया। ग्रामीणों के सहयोग एंव खजुरिया थाना द्वारा पिकअप को पकड़ा लिया गया है। 

केसरिया थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा उक्त जगह पर पहुंच कर जतुल ठाकुर को ईलाज के लिए केसरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के मोतिहारी भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक के 2 बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष और 2 वर्ष है।




0 Response to "पिकअप ने युवक को कुचला, मोतिहारी ले जाते रास्ते में मौत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article