
बिजली विभाग की मनमौजी, लो वोल्टेज से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों से मिलने पहुँचे विधायक राजेश कुमार
संग्रामपुर: प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी मधुबनी पंचायत के परसौना ग्राम के वार्ड नं 14 में विद्युत आपूर्ति लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है।
परेशान आम जनता से मिलने पहुंचे केसरिया विधायक डॉक्टर राजेश कुमार। लोगों से मिलकर बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और सख्त हिदायत देते हुए बोले कि 30 दिनों के अंदर वार्ड 14 के नहरी के पास जो पूर्व से निर्गत ट्रांस फार्मर लगाई जाए जिससे सभी जनता को बिजली विभाग के सुस्त रवैया से छुटकारा मिले।
आम ग्रामीणों का भी आक्रोश विधायक और बिजली विभाग को झेलना पड़ा।
मौके पर शिवलखन महतो, विक्रम पासवान, राकेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, मंजीत सिंह, उर्फ गोलू सिंह, चुटू सिंह, मोहन सिंह, नवनीत सिंह, मुकेश साह, राजेश महतो, महेंद्र पासवान, कृष्ण महतो, गुली सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह सहित सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "बिजली विभाग की मनमौजी, लो वोल्टेज से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों से मिलने पहुँचे विधायक राजेश कुमार"
Post a Comment