
जदयू के पंचायत एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न
चिरैया: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के सबल पंचायत एवं सक्रिय बूथ अध्यक्ष/सचिव की बैठक की गई। चिरैय प्रखंड के 7 पंचायतों में जदयू की बैठक संपन्न हुई।
सुबह 9 बजे से महुआवा पंचायत की बैठक ज़िला महासचिव दिवाकर कौशिक के आवास पर पंचायत अध्यक्ष नेक मोहम्मद की अध्यक्षता में, महुआवा पूर्वी पंचायत की बैठक पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के आवास पर उन्ही के अध्यक्षता में, रामपुर उतरी के पंचायत अध्यक्ष चंदन कुमार के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में, रामपुर दक्षिणी के पंचायत अध्यक्ष रूपणरायण सिंह के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में, माधोपुर के पंचायत अध्यक्ष ध्रुव कुमार के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में, राघोपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कृष्णा कुमार दास के आवास पर एवं कपूरपकड़ी के पंचायत अध्यक्ष हरेन्द्र साह के आवास पर बैठक की गई।
0 Response to "जदयू के पंचायत एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न"
Post a Comment