
चौथे दिन भी जारी रहा हड़ताल अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का
फेनहारा:फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा वही प्रखण्ड अध्यक्ष भगवान साह ने कहा कि सरकार जबतक हमारी सभी मांग नही मान लेता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा ,मौके पर मोनू कुमार,कृष्णनंदन सिंह, रामशंकर प्रसाद, महंत द्वारिका दास, देवनारायण राय, मो मुन्ना, यमुना राम, बिन्देशवरी साह, रामेश्वर प्रसाद ,परमानंद सिंह, पप्पू पासवान, मो0 इशरार , गुलशन कुमार, संजीत कुमार, शत्रुघ्न सिंह, चंदन कुमार , नवल किशोर सिंह , मनोज सहनी , राजेश साह ,साहेब महतो सहित अन्य सभी गण मान लोग मौजूद थे
न्यूज डेस्क
0 Response to "चौथे दिन भी जारी रहा हड़ताल अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का"
Post a Comment