
ढाका वालों के लिए बाढ़ का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें ढाका के लिए रवाना
ढाका: जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग पटना ने सूचित किया है कि 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक तराई क्षेत्र में जोरदार बारिश होगी, जिससे बाढ़ आने की संभावना है।
इसलिए जिलाधिकारी पूर्वी-चंपारण ने आदेश दिया है कि एनडीआरएफ की टीमें 5 घंटे के अंदर तैयार रहें। साथ ही सिकरहना अनुमण्डल अधिकारी को भी साफ साफ निर्देश है कि बाढ़ से पहले वे भी सभी तैयारियां कर लें और एनडीआरएफ के रहने-खाने की तत्काल व्यवस्था करें।
खासकर ढाका प्रखंड वासियों के लिए यह समय मुश्किल का होगा, क्योंकि बलुआ-गुआबारी बांध के मरम्मत का कार्य नेपाल ने रुकवा दिया था। जिस वजह से बांध कमजोर है और कई दिनों की लगातार वर्षा को नहीं झेल पाएगा।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "ढाका वालों के लिए बाढ़ का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें ढाका के लिए रवाना"
Post a Comment