ढाका वालों के लिए बाढ़ का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें ढाका के लिए रवाना

ढाका वालों के लिए बाढ़ का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें ढाका के लिए रवाना

Flood alert dhaka
ढाका: जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग पटना ने सूचित किया है कि 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक तराई क्षेत्र में जोरदार बारिश होगी, जिससे बाढ़ आने की संभावना है।

इसलिए जिलाधिकारी पूर्वी-चंपारण ने आदेश दिया है कि एनडीआरएफ की टीमें 5 घंटे के अंदर तैयार रहें। साथ ही सिकरहना अनुमण्डल अधिकारी को भी साफ साफ निर्देश है कि बाढ़ से पहले वे भी सभी तैयारियां कर लें और एनडीआरएफ के रहने-खाने की तत्काल व्यवस्था करें।

खासकर ढाका प्रखंड वासियों के लिए यह समय मुश्किल का होगा, क्योंकि बलुआ-गुआबारी बांध के मरम्मत का कार्य नेपाल ने रुकवा दिया था। जिस वजह से बांध कमजोर है और कई दिनों की लगातार वर्षा को नहीं झेल पाएगा।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "ढाका वालों के लिए बाढ़ का रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें ढाका के लिए रवाना"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article