
पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन, ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर पूर्व विधायक के लोग दे रहे थे धमकी
संग्रामपुर: प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी मधुबनी पंचायत के परसौना गांव के 14 नंबर वार्ड में लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक व जदयू नेता महेश्वर सिंह का पुतला का दहन किया गया।
विगत हो कि कुछ दिन पहले जेई द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर को वार्ड 14 के लिए निर्गत कर दिया गया। कहा जाता है कि जब ग्रामीण ट्रांसफार्मर को लाने जिला में गए तो कुछ महेश्वर सिंह के समर्थकों द्वारा ट्रांसफार्मर को रोक दिया गया और उक्त ठेकेदार को धमकी दिया गया कि बिना 15 नंबर वार्ड में लगाए बिना किसी का ट्रनसफॉमर नहीं लगाया जाएगा। नहीं तो सारा ठेकेदारी बंद करा दिया जाएगा। इन बातो को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
आक्रोशित लोगों में राकेश सिंह, मोहन सिंह, झंझट सिंह, चिंटू सिंह, मंजीत सिंह उर्फ गोलू सिंह, मुकेश शाह, टूकु महतो, महेंद्र पासवान आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
संग्रामपुर से अजित सिंह की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने किया पुतला दहन, ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर पूर्व विधायक के लोग दे रहे थे धमकी"
Post a Comment