
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजद की साईकल रैली
केसरिया: राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष हातिम खान की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक डॉ0 राजेश कुमार ने जानकी सिनेमा हॉल के पास से भाजपा सरकार के विरोध में डीजल पेट्रोल की वृद्धि को लेकर साइकिल रैली निकाली।
लगभग 500 से ज्यादा कार्याकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर देवी गंज गांधी चौक के समीप रैली का समापन किया गया। वहीं डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार गरीब लोगों के लिए किसी प्रकार की सहायता नहीं दे रही है और तेल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे आम आदमी परेशान है। अगर तेल के दामों में कमी नहीं हुई तो हमारी पार्टी मिलकर ऐसे ही विरोध करती रहेगी।
मौके पर शेख मुन्ना, सेराज खान, राजन गुप्ता, एकबाल खान, मनोज यादव, संतोष कुशवाहा, मुन्ना आलम, अक्षय कुमार सहनी, चंन्देशवर सहनी, लक्ष्मीनारायण सहनी, राकेश पाठक इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
Good
ReplyDelete