छात्र राजद अध्यक्ष ने लालबेगिया में किया लालू की रसोई का उदघाटन

छात्र राजद अध्यक्ष ने लालबेगिया में किया लालू की रसोई का उदघाटन

Rjd state student president akash yadav
Motihari (मोतिहारी): इस समय पूरा उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है। हर जगह त्राहि-त्राहि मची है। शायद ही कोई गांव-पंचायत इससे अछूता हो।

ऐसी ही एक जगह है चिरैया और मोतिहारी प्रखंड को बाँटनेवाली बूढ़ी गंडक नदी का बांध, जिसपर   अनगिनत बाढ़ पीड़ितों ने आश्रय ले रखा है। वैसे ही भूखे-लाचार-असहाय लोगों के लिए राजद ने एक पहल शुरू की है। हर जगह लालू की रसोई नाम से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव लालबेगिया बांध पर आश्रय लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचे और अपने हाथों से भोजन परोस लालू की रसोई का उद्घाटन किया।

मोतिहारी से आकाश कुमार की रिपोर्ट



0 Response to "छात्र राजद अध्यक्ष ने लालबेगिया में किया लालू की रसोई का उदघाटन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article