
शातिर कुणाल को मोतिहारी से भेजा गया भागलपुर जेल
मोतिहारी: केंद्रीय कारा में बंद शातिर बदमाश कुणाल सिंह को भारी सुरक्षा के बीच भागलपुर केंद्रीय कारा में भेजा गया है। जेल अधीक्षक बिदु कुमार ने बताया कि अब तक दर्जन भर शातिर बदमाशों को दूसरे जेलों में भेजा जा चुका है। जेल से हो रहे अपराध व चुनाव के मद्देनजर बदमाशों को स्थानांतरण किया जा रहा है। कारा में बंद बदमाशों के बीच हुए झडप के बाद कई बंदियों को चिन्हित किया जा रहा है। इन्हें भी अन्य जेलों में भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार अब तक कुणाल सिंह के अलावा चंदन राम, गोविदा सहनी, हार्ड कोर नक्सली रामभरोस बैठा, संदीप चौधरी, सिगरेट सिंह, सुमन सौरभ, लक्ष्मी सिंह एवं मोहन सिंह को भी दूसरे जेल में भेजा जा चुका है। वहीं, अब और कई बदमाशों को चिन्हित कर जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उन्हें भी जल्द से जल्द भेजा जाएगा।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "शातिर कुणाल को मोतिहारी से भेजा गया भागलपुर जेल"
Post a Comment