
वत्स भारती संस्था ने एसडीओ व डीएसपी को सौंपा मास्क व सेनेटाइजर
चकिया: स्वयंसेवी संस्था वत्स भारती द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के दौरान एसडीओ बृजेश कुमार व डीएसपी शैलेन्द्र कुमार को एन 95 मास्क व सैनिटाइजर तथा ग्लब्स आदि उपलब्ध कराया है।
इस बाबत संस्था के निदेशक सत्यम वत्स ने बताया कि वत्स भारती एक स्वयंसेवी संगठन है। कोरोना महामारी के दौर में प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व कर्मी भी जी जान से लोगों की सेवा में लगे हैं। अनुमण्डल से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों व कर्मी को मास्क,सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि एसडीओ व डीएसपी द्वारा संस्था के इस तरह के कार्यक्रमो की सराहना की गई। मौके पर अमितेश कुमार, राकेश सिंह, मुन्ना गुप्ता, चुन्नू यादव, भरत महतो, अर्जुन बैठा, रौशन कुमार, नीरज गुड्डू, सचिन राज, श्याम बाबू पटेल, अफजल हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Response to "वत्स भारती संस्था ने एसडीओ व डीएसपी को सौंपा मास्क व सेनेटाइजर"
Post a Comment