सहायक विधुत अभियंता के सम्मानित होने पर शुभचिंतकों में हर्ष

सहायक विधुत अभियंता के सम्मानित होने पर शुभचिंतकों में हर्ष

Assistant Engineer of electric Ghodasahan
Ghodasahan (घोड़ासहन): विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा सहायक विद्युत अभियंता मधुकर वनमाली को महाकवि नीरज सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं श्री वनमाली के द्वारा लगातार एक से बढ़कर एक हिंदी की नई रचनाओं की सराहना चहूंओर हो रही है। 

बताते चले कि उक्त मंच द्वारा महाकवि गोपाल दास नीरज की स्मृति में संचालित रचनाकार प्रोत्साहन योजना अंतर्गत चालू वर्ष में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार व नई-नई रचनात्मकता में विशेष योगदान के किये उन्हें यह सम्मान-पत्र भेंट की गई है। 

ज्ञात हो कि इसी वर्ष श्री वनमाली द्वारा रचित "शेष मधुशाला" को साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों के द्वारा काफी सराहा गया था। उक्त सम्मान से अभिभूत श्री वनमाली ने लेखनी में नई ऊर्जा का संचार होने की बात बताई है। इधर उनके सम्मानित होने पर अविनाश कुमार, अवनीश कुमार मिश्र, नीरज कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाइयां दी है।

News desk



0 Response to "सहायक विधुत अभियंता के सम्मानित होने पर शुभचिंतकों में हर्ष"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article