प्रधानाध्यापक पुत्र पर गिरी हुई बाउंड्री वाल की ईंटे घर ले जाने का आरोप

प्रधानाध्यापक पुत्र पर गिरी हुई बाउंड्री वाल की ईंटे घर ले जाने का आरोप

Patani high school bricks robbed east champaran
पताही: प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय की बाउंड्री वाल लगातार हो रही बारिश से गिर गई, जिसकी ईंटें ले जाने का आरोप प्रधानाध्यापक के पुत्र पर लगा है।

कुछ स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक नरेश पासवान के पुत्र रमेश पासवान कुछ व्यक्तियों के साथ सुबह पांच बजे ही ट्रैक्टर पर ईंटें लोड कर रहे थे। युवकों द्वारा पूछे जाने पर की ईंटें कहाँ ले जाई जा रही हैं तो  प्रधानाध्यापक पुत्र ने कहा कि ईंटे मैं अपने गांव में सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए ले जा रहा हूँ।

इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक नरेश पासवान ने कहा कि गिरी हुई ईंटों को उठाकर बरामदे के आगे सोलिंग कराया गया है। हांलाकि विद्यालय के चपरासी(गार्ड) ने कहा की ट्रैक्टर उनके सामने ही प्रधानाध्यापक का पुत्र बाहर लेकर चला गया। गार्ड का यह बयान प्रधानाध्यापक  के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "प्रधानाध्यापक पुत्र पर गिरी हुई बाउंड्री वाल की ईंटे घर ले जाने का आरोप"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article