
कोरोना महामारी के बीच सरकार ने कई आईएएस अफसरों का किया तबादला
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे उदय सिंह कुमावत को परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद के पद पर तैनात किया गया है। कुमावत को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
1)सुधीर कुमार बने राज्य योजना परिषद के मुख्य परामर्शी
सुधीर कुमार को जांच आयुक्त का मिला अतिरिक्त प्रभार
2)आईएएस उदय सिंह कुमावत बनाए गए राज्य योजना परिषद के परामर्शी
बिपार्ड के चार्ज भी संभालेंगे कुमावत
3)विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को बिपार्ड DG का मिला अतिरिक्त प्रभार
4)वित्त के प्रधान सचिव सिद्धार्थ को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार
5)जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा सचिव का अतिरिक्त प्रभार
पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के भी चार्ज में रहेंगे संजीव हंस
न्यूज डेस्क
0 Response to "कोरोना महामारी के बीच सरकार ने कई आईएएस अफसरों का किया तबादला"
Post a Comment