
जब सड़क की हालत है खेत जैसी, तो हो गई रोपनी
बनकटवा: प्रखंड क्षेत्र के बिजबनी उत्तरी की मुख्य सड़क, जो भारत और नेपाल को जोड़ती हैं, वहाँ पिछले कई सालों से जलजमाव व दुर्गंध की स्तिथि से हमेशा किसी बीमारी का खतरा बना रहता है। आये दिन छात्र छात्राओं व राहगीरों की इस रोड पर दुर्घटना होना आम बात हो गई हैं।
बदहाल जर्जर सड़क की स्थिति से तंग आ चुके ग्रामीणों सहित जेएलएनएम कालेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार लालू के नेतृत्व में सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीणों का कहना है इस सड़क के विकास हेतु कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन इसका नतीजा कुछ नही निकाला, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने जनसमस्याओं का निदान नहीं निकला तो रोड पर रोपनी कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार कर रोड नही तो वोट नही का नारे के साथ विरोध प्रर्दशन करेंगे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "जब सड़क की हालत है खेत जैसी, तो हो गई रोपनी"
Post a Comment