
बस ने बालक को मारी ठोकर, मोतिहारी रेफर
केसरिया: प्रखंड अंतर्गत कुशहर गांव के समीप केसरिया खजुरिया मुख्य मार्ग SH74 पर टूरिस्ट बस ने एक साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि घायल बालक कुशहर निवासी रामकुमार यादव का पुत्र उग्र बाबू है। आनन-फानन में बच्चे को केसरिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट- शशिकांत मेहता
0 Response to "बस ने बालक को मारी ठोकर, मोतिहारी रेफर"
Post a Comment