
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री ने लिया जायजा, शुरू होगा सामुदायिक किचेन
पीपराकोठी: प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित बेला, विशुनपुर, चक्रधे, हथियाही, वीरछपरा, वैरियाडीह सहित अनेक गांवो का निरीक्षण मंत्री प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को किया। मंत्री श्री कुमार के साथ सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, वरीय उपसमाहर्ता ज्योति कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री डॉ० लाल बाबू प्रसाद, मुखिया रविन्द्र सहनी, राजदेव कुशवाहा, अंचलाधिकारी कामेश्वर चौरसिया, मदन मोहन सिंह सहित कई उपस्थित रहे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के भ्रमण क्रम में मंत्री श्री कुमार ने अविलंब सामुदायिक किचन शुरू करने के आदेश दिए। कल से ही बाढ़ पीड़ितों को खिलाने का काम शुरू हो जाएगा। जिनको रहने की असुविधा है, उनको प्लास्टिक उपलब्ध कराया जाएगा।
वही धनौती नदी के टेढ़ी घाट पुल एवं अप्रोच रोड पर भारी कटाव हो गया है। जिसे मंत्री ने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को फोन पर तुरंत गिट्टी भरने के निर्देश दिया। जिसके जबाब में कार्यपालक अभियंता ने अतिशीघ्र कार्य को पूरा करने की बात कही।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री ने लिया जायजा, शुरू होगा सामुदायिक किचेन"
Post a Comment