
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसआरएपी कॉलेज इकाई ने रोजगार को लेकर किया पैदल मार्च
चकिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसआरएपी कॉलेज इकाई के तत्वधान में गुरुवार को रोजगार को लेकर कालेज परिसर से पैदल मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। इस दौरान मार्च में शामिल छात्र सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने तथा अंधेरे में धकेलने का आरोप लगा रहे थे।
वहीं एसटीइटी का परिणाम अविलंब घोषित करने, छात्र छात्रों का रूम किराया माफ करने, शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, शैक्षणिक सत्र में सुधार लाने आदि की मांग की।कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री आशुतोष कुमार राजन ने किया।
मौके पर छात्र संघ के नेता ललन कुमार, सुदीप पांडे, उज्जवल पांडे, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार सहित बादल कुमार, ओम प्रकाश कुमार, कुंदन कुमार इत्यादि मौजूद थे।
0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसआरएपी कॉलेज इकाई ने रोजगार को लेकर किया पैदल मार्च"
Post a Comment