
दबंगई के दम पर गांव के ही एक लड़के को पेड़ से बांध की पिटाई
Fenhara (फेनहारा): थाना क्षेत्र में पशुरामपुर गांव के एक युवक को गांव के कुछ दबंगो द्वारा बांध कर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक की मां ने बताया कि मेरे बेटे राहुल को गांव के ही कुछ लोगो द्वारा घर से बुला कर ले गया।
जिसके बाद वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मेरे बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बांध कर बुरी तरह पिटाई करने लगे, युवक के पिटाई होता देख उसके छोटे भाई ने थाना को इस बात की सूचना दी। पुलिस पीड़ित युवक के घर से युवक को थाना ले गई, जहां युवक से पूछताछ कर छोड़ दिया।
युवक के पिटाई का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के वरीय अधिकारियों ने थानाध्यक्ष को वीडियो में दिख रहे सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया
26 जुलाई को पीड़ित युवक राहुल कुमार की मां मिना देवी के आवेदन पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपी सतेंद्र साह उर्फ लालबाबु, उमेश साह, अरुण साह, बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है वहीं अन्य चारों के
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "दबंगई के दम पर गांव के ही एक लड़के को पेड़ से बांध की पिटाई"
Post a Comment