लाखों रुपये मूल्य के कपड़े एवं कॉस्मेटिक सामान को नेपाल ले जाते तस्कर धराया

लाखों रुपये मूल्य के कपड़े एवं कॉस्मेटिक सामान को नेपाल ले जाते तस्कर धराया

Indo Nepal border taskari kapada aur cosmetic 2020
घोड़ासहन: भारत नेपाल सीमा पर जहां दोनों देशों के लोगों के लिए आवाजाही पर रोक लगी है, वहीं तस्कर अपना हुनर दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिनों सीमा पर हो रही तस्करी को लेकर एसएसबी की करवाई में दर्जनों की संख्या में तस्कर पकड़े गये हैं।

इसी क्रम में मंगलवार की संध्या एसएसबी की कार्रवाई में एक मैजिक लदे लाखों रुपए मूल्य के कपड़े एवं कॉस्मेटिक सहित अन्य सामानों के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये तस्कर की पहचान झरोखार थाना क्षेत्र के कोरैया निवासी रामसेवक साह के रूप में की गई है। 

मामले की जानकारी देते एसएसबी 71वी बटालियन जमुनिया के इस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर ओमकार सिंह ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 355/2  कोरैया गांव के समीप एसएसबी द्वारा की गयी कार्रवाई में भारतीय क्षेत्र से नेपाल में मैजिक से सामान लेकर जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से लाखों रुपए मूल्य के तस्करी के कपड़े सहित कॉस्मेटिक का सामान बरामद किया गया है, जिसे आवश्यक कार्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टम के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "लाखों रुपये मूल्य के कपड़े एवं कॉस्मेटिक सामान को नेपाल ले जाते तस्कर धराया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article