
बाढ़ पानी निकासी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पहुंचे विधायक
Keshariya (केसरिया): प्रखंड क्षेत्र के नयागाँव में भीषण बाढ़ के पानी से बैंक के प्रांगण सहित गाँव के लगभग 20 घरो में घुसने से गाँव वाले हुए परेशान है।
लोगों ने कुछ देर तक सड़क पर उतर स्थानीय विधायक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे,सूचना मिलते ही ग्रमीणों के बीच स्थानीय विधायक डॉ० राजेश कुमार पहुँच कर उनकी समस्या देखा और सुना। वही विधायक से ग्रामीणों ने एक पुलिया का निर्माण कराने की मांग भी की ताकि गांव का पानी निकाला जा सके । विधायक डॉo राजेश कुमार ने बताया जिलाधिकारी शिर्सत कपिल अशोक से स्टेट हाइवे 74 रोड में एक पुलिया निर्माण का बात करता हूं और बारिश खत्म हो जाने के बाद इस पर पुलिया बनाने की प्रक्रिया जल्द चालू की जाएगी, तब जाकर मामला शांत हुआ ।
मौके पर मोहम्मद असलम खान, विकास कुमार,पंकज कुमार,बबलू प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, वाल्मीकि प्रसाद, राणा प्रसाद सुधांशु कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "बाढ़ पानी निकासी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पहुंचे विधायक"
Post a Comment