
अटल बने युवा राजद जिला महासचिव
मोतिहारी: युवा राजद जिलाध्यक्ष ई0 एहतेशाम अहमद द्वारा अटल यादव को युवा राजद के जिला महासचिव पद पर मनोनित किया गया है।
जिला युवा राजद द्वारा संगठन विस्तार हो रहा है। हाल ही में उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष बनाए हैं। अब जिला कमिटी को मजबूत करने के लिए लगातार संगठन विस्तार चल रहा है।
अटल यादव लक्ष्मीपुर भरौलिया के रहने वाले हैं। इस पद पर मनोनयन से ईष्ट मित्रों एवं परिजनों में हर्ष है। साथ ही राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यदाव एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने अटल यादव को बधाई दी है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "अटल बने युवा राजद जिला महासचिव"
Post a Comment