केसर सिंह बने प्रतिष्ठित रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर

केसर सिंह बने प्रतिष्ठित रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर

Rotary district assistant governer
चकिया: रोटरी क्लब चकिया के चार्टर मेंबर केसर सिंह को प्रतिष्ठित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 का 2021- 22 वर्ष के लिए असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है। केसर सिंह ने बताया कि रोटरी डिस्टिक 3250 के अधीन बिहार और झारखंड में सक्रिय रोटरी क्लब होते हैं। दोनों राज्य में कुल 100 रोटरी क्लब है। इनमें से अब पांच रोटरी क्लब का कामकाज 2021-22 में असिस्टेंट गवर्नर केशव सिंह के देखरेख में होगा। इनमें रोटरी क्लब चकिया, रोटरी क्लब मोतिहारी, रोटरी क्लब लेक टाउन, रोटरी क्लब बेतिया और रोटरी क्लब नरकटियागंज प्रमुख है।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250, रोटरी इंटरनेशनल का प्रमुख विंग है। इसका मुख्य काम विश्व भर में मानवता के उत्थान, जरूरतमंदों को मेडिकल सेवाएं प्रदान करने सहित अन्य सामाजिक कार्यों व गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना है। रोटेरियन केसर सिंह ने कहा कि उनके अधीनस्थ 5 रोटरी क्लब के सदस्य किसी भी जरूरतमंद कार्यों के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलक्ट रोटेरियन प्रातिम बनर्जी द्वारा उन पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया है।




0 Response to "केसर सिंह बने प्रतिष्ठित रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article