
शिकारगंज के हरनरैना में दिल्ली से लौटे सख्श की संदिग्ध स्थिति में मौत, गांववालों को सता रहा कोरोना का डर
शिकारगंज: थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव में सोमवार की रात्रि एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है।
मृतक लगभग 50 वर्षीय जगत मंडल हाल ही में दिल्ली से लौटा था। सर्दी खांसी ने जकड़ रखा था, जिसका ईलाज ढाका में किसी निजी अस्पताल में करवा रहा था। परन्तु रात को अचानक उसकी मृत्यु हो गई।
सुबह शिकारगंज थाने को इसकी सूचना दी गई, परन्तु इसके बावजूद कोई भी सरकारी अस्पताल का डॉक्टर डेड बॉडी चेक करने नहीं आया।
कोरोना महामारी के इस दौर में उक्त व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत से गांव वाले दहशत में हैं। गौरतलब है कि बिहार में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसको कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "शिकारगंज के हरनरैना में दिल्ली से लौटे सख्श की संदिग्ध स्थिति में मौत, गांववालों को सता रहा कोरोना का डर"
Post a Comment