
शराब की खेप आने की सूचना पर वाहनों की हुई गहन जांच, राजमार्ग में लगा रहा जाम
पीपराकोठी: गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर स्थानीय मुख्य चौराहे पर वाहनों की गहन जांच पड़ताल की। उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाहर से ट्रक के द्वारा शराब की खेप लाई जा रही है सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने सड़क पर बैरियर लगाकर वाहनों की गहन तलासी आरंभ कर दिया है।
हालांकि समाचार प्रेषण तक कोई भी शराब की बरामदगी नहीं हो सकी है। इस जांच प्रक्रिया के वजह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही जिससे जाम की स्थिति बन गई है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "शराब की खेप आने की सूचना पर वाहनों की हुई गहन जांच, राजमार्ग में लगा रहा जाम"
Post a Comment