
कार की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, स्थानीय लोगों ने भेजा मोतिहारी
Piprakothi (पीपराकोठी): थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, बंगरी ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार में जा रही एक फार्च्यूनर कार का लापरवाह चालक एक बाइक में पीछे से ठोकर मार कर भाग निकला। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार के सुबह करीब सात बजे के आसपास की है। घायल बाइक सवार केसरिया के मो नूर आलम है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीपराकोठी दिशा से अपने बाइक संख्या बीआर05एम/0530 पर सवार होकर केसरिया निवासी शिक्षक मो नूर आलम अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे मुख्य चौराहा से आगे बंगरी ओवर ब्रिज पर चढ़ ही रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक फार्च्यूनर कार का लापरवाह चालक ठोकर मार कर भाग निकला।
ठोकर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "कार की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, स्थानीय लोगों ने भेजा मोतिहारी"
Post a Comment