पचपकड़ी: आमने-सामने बाइक की टक्कर में पांच घायल

पचपकड़ी: आमने-सामने बाइक की टक्कर में पांच घायल

Bike accident bhandar
पचपकड़ी: पताही और भंडार रोड के बीच पदुमकेर गांव के नजदीक  दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। एक बाइक पताही की तरफ से आ रही थी और दूसरी  भंडार से जा रही थी। दोनों  अनबैलेंस होकर एक दूसरे से टकरा गईं। 

इस दुर्घटना में कुल 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक व्यक्ति के पैर टूटने की जानकारी मिली है।  एक बाइक वाले कि पहचान भंडार निवासी राजू के रूप में हुई है जबकि दूसरा श्रीपुर का रहने वाला बताया जा रहा, जिसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है। घटना रात नौ बजे की की बताई जा रही है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "पचपकड़ी: आमने-सामने बाइक की टक्कर में पांच घायल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article