लालबेगिया पुल के नीचे मिली लड़की की लाश,  इलाके में सनसनी

लालबेगिया पुल के नीचे मिली लड़की की लाश, इलाके में सनसनी

Dead body in lalbegiya river chiraiya
चिरैया: बूढ़ी गंडक(सिकरहना) नदी पर बने पुल के नीचे एक युवती की लाश कहीं से बह कर आई है। लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इलाके में इस खबर को सुनकर सनसनी फैल गई है। तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब तो अनुसंधान और पोस्टमार्टम में ही पता चलेगा कि लड़की कहीं डूब गई थी और तब उसकी लाश बहकर यहां आई है या किसी ने हत्या करके शव को कहीं और नदी में बहा दिया और अब वह लाश यहां पहुंच गई हो।

फिलहाल यह तो अनुसंधान का विषय है। खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी।

न्यूज़ डेस्क



1 Response to "लालबेगिया पुल के नीचे मिली लड़की की लाश, इलाके में सनसनी"

  1. बेनामी2 July 2020 at 10:14

    Jungle raaj aa gya h bihar me

    ReplyDelete

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article