
चकिया में पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ राजद की साईकिल रैली
चकिया: पेट्रोल तथा डीजल के मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राजद प्रदेश समिति के आह्वान पर रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास से पार्टी के किसान प्रकोष्ठ प्रदेशध्यक्ष सुबोध यादव के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाली गयी।
रैली में शामिल पार्टीजनो ने अपने अपने साईकिल पर पार्टी का बैनर झंडा लगा शहर के सभी सड़को का भ्रमण किया। इस दौरान टुट चली विकास की डोर, अबकी बार राजद की ओर, जब जब भाजपा की सरकार आई है कमरतोड़ महंगायी लाई है, नीतीश कुमार का पंद्रह साल, भरम और झूठ का काला काल, टुट चली विकास की डोर अबकी बार राजद की ओर सहित डीजल व पेट्रोल के बढ़े मुल्य को वापस लो आदि का गगनभेदी नारा लगा रहे थे।
पुनः अस्पताल गेट के वापस पहुँच रैली समाप्त हुयी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से सरकार को मुल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गयी है। अगर सरकार मुल्य वृद्धि वापस लेने के लिए संकेत दिया गया है। अगर सरकार मुल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है तो पार्टी के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला पार्षद नवल यादव व पार्टी के वरीय नेता अमरलाल राय, सुभाष कुमार, उमेश महतो, सुनील सिंह, जगरनाथ यादव, जयलाल सहनी, लखिंद्र प्र यादव, शम्स तबरेज, घुटन सहनी, गुड्डू कुमार,सुभाष यादव, शशि भूषण, विनोद पंडित, जितेंद्रझ कुमार ,मो इमरान, रिंकू कुमार, सन्नी सिंह गौतम, मो0 महफूज, कुणाल गुप्ता, ललन चौहान, मो मुस्तफा सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "चकिया में पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ राजद की साईकिल रैली"
Post a Comment