
एसएसबी ने तस्करी के दस बोरा यूरिया खाद के साथ पांच साइकिलों को किया जप्त
घोड़ासहन: पूरे बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद जहां भारत नेपाल सीमा से लोगों का आवागमन बंद है, वहीं सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही के दिनों में किसानों के रोपनी के मौसम मे भारत-नेपाल सीमा से खाद की तस्करी काफी मात्रा में बढ़ी है। हाल के ही दिनों में तस्करी के खाद को एसएसबी द्वारा काफी मात्रा में जब्त भी किया गया है, लेकिन सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है।
रविवार की देर रात्रि एसएसबी की 20वीं बटालियन भंगहा के द्वारा दस बोरा यूरिया खाद सहित चार साइकिल को सीमावर्ती क्षेत्र से जब्त किया है। मामले की जानकारी देते एसएसबी भंगहा के इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर मिलिंद बहुगुणा ने बताया कि एसएसबी द्वारा की गई कार्रवाई में 10 बोरा यूरिया खाद को जवानों ने जब्त किया है। साथ ही 4 साईकिल को पकड़ा गया। तस्कर अँधरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। जब्त खाद को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टम कार्यलय मोतिहारी को सुपुर्द कर दिया गया है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से शिव चौधरी, मनोहर, भगत, सहित अन्य कई जवान शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "एसएसबी ने तस्करी के दस बोरा यूरिया खाद के साथ पांच साइकिलों को किया जप्त"
Post a Comment