बारिश से मुजफ्फरपुर हुआ जलमग्न, दुकानों-मकानों में घुसा पानी

बारिश से मुजफ्फरपुर हुआ जलमग्न, दुकानों-मकानों में घुसा पानी

Muzaffarpur Town Flood
मुजफ्फरपुर: दो दिन से जारी बारिश ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है। दुकान से लेकर सड़क तक लबालब पानी भरा है। शहर के अधिकतर बाजार व मंडी जलमग्न हैं। सैकड़ों दुकानों में पानी घुसने से व्यवसायियों को करोड़ों की क्षति उठानी पड़ी है। 

मोतीझील, मिठनपुरा रोड, पंकज मार्केट, अंडीगोला, छोटी सरैयागंज, सूतापट्टी, कल्याणी, भगवानपुर, बीबीगंज, ब्रह्मपुरा, आमगोला व गोला बांध रोड समेत दर्जनभर से अधिक बाजार व मंडियों की सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया है। इससे किराना, अनाज, कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, बर्तन व कॉस्मेटिक्स आदि दुकानों में रखे सामान भीग कर बर्बाद हो गए। मोतीझील के किराना व्यवसायी रौशन कुमार ने बताया कि देर रात पानी दुकान में प्रवेश किया।इस कारण सामान बचाने का मौका भी नहीं मिला।


वहीं, लगातार बारिश के बाद बाजार समिति पूरी तरह जलमग्न हो गया है। कहीं दो तो कहीं तीन फीट जलजमाव है। इस कारण समिति की 80 फीसदी दुकाने बंद रहीं। बाजार समिति में कुल 474 दुकानें हैं, जिसमें रोजाना करोड़ों का व्यापार होता है। आलू-प्याज थोक व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी व फल आर्थिक कल्याण संघ के सचिव नंदू प्रसाद ने बताया कि जलजमाव से बाजार समिति का कारोबार लगातार घाटे में जा रहा है।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "बारिश से मुजफ्फरपुर हुआ जलमग्न, दुकानों-मकानों में घुसा पानी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article