
अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सांसद और विधान पार्षद
केसरिया: कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के माध्यम से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह,अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष एम.एल.सी तनवीर अख्तर रूबरू हुए।
संवाद में अल्पसंख्यक समाज की जो स्थिति थी, जिसमें एनडीए गठबंधन के शासनकाल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उन्होंने मुख्य रूप से अल्पसंख्यक सशक्तिकरण पर किए गए कार्य, मदरसों का आधुनिकरण, कब्रिस्तान की घेराबंदी, शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज में जैसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा, अल्पसंख्यक छात्रावास एवंम विद्यालय उच्च शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण के लिए सरकार के तरफ से छात्राओं के लिए विशेष प्रबंधन, दंगा पीड़ितों के लिए न्याय, सरकार में अल्पसंख्यक के हिस्सेदारी 15 वर्ष के शासनकाल के रूप में जनता के बीच बताने का निर्देश दिये।
इस मौके अल्पसंख्यक के प्रदेश वसील अहमद खान, इम्तियाज अली, मुखिया, हाजी मास्टर हबीब साहब, अशरफ हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।
0 Response to "अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सांसद और विधान पार्षद"
Post a Comment