
फेनहारा बाजार से अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक
फेनहारा: फेनहारा बाजार से एक मोटरसाइकिल हुआ चोरी हो गया है। अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। देवकुलिया निवासी अजय साह की BR55A9051 ग्लेमर मोटरसाइकिल शनिवार को फेनहारा सब्जी बाजार से चोरी हो गयी।नअजय साह ने बताया की शनिवार की फेनहारा बाजार में मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी खरीदने गए कि अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।
जमादार सुबोध कुमार सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "फेनहारा बाजार से अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक"
Post a Comment