
चकिया में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न
चकिया: शहर के केसरिया रोड स्थित साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में गुरुवार को पीएसए की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पीएसए के अनुमंडल सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव ने की। इस दौरान विद्यालय संबंधित बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
वहीं कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व गोवंश के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार विश्वविद्यालय के राज्यपाल द्वारा मनोनीत सिंडिकेट सदस्य मनकेश्वर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों के योगदान की सराहना की। वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में शामिल 49 विद्यालयों के निदेशकों को इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर व मास्क आदि का वितरण भी किया।
मौके पर पीएसए के जिला अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव संतोष रोशन, कोषाध्यक्ष अभय मिश्रा, कार्यकारिणी के एनके राही व पीएसए के अनुमंडल ईकाई के अवधेश कुमार, मुकेश शर्मा, हरिकिशोर पाठक, शएम नासिर स्टैनली पिल्लाई, बाबू पिल्लाई, राजीव रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "चकिया में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न"
Post a Comment