असलम जाप प्रखंड युवा अध्यक्ष एवं औरंगजेब जिला सचिव हुए मनोनीत

असलम जाप प्रखंड युवा अध्यक्ष एवं औरंगजेब जिला सचिव हुए मनोनीत

Aslam Jap prakhand adhyaksh ramgadhwa
रामगढ़वा: प्रखंड के बेला पंचायत के शेख टोली में जन अधिकार पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान जन अधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी के अध्यक्षता में चलाया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ली। 
Jap youth jila sachiv motihari

अविनाश तिवारी द्वारा बेला वार्ड 6 निवासी मोहम्मद असलम को रामगढ़वा प्रखंड युवा अध्यक्ष तथा औरंगजेब को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। मौके पर ही सुगौली नगर के लिए जहांगीर खान को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जाप अध्यक्ष ने बताया कि अगले 22 अगस्त तक पार्टी 20000 सदस्य विधान सभा में बनाएगी। 

मौके पर अरमान, सद्दाम हुसैन, फैयाज आलम, जहांगीर आलम, इसराफिल, मुकेश यादव, रमेश पासवान, सोनू कुमार, नदीम आलम, आरजू, संदीप कुमार, आतिफ खान, रंजन कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क



0 Response to "असलम जाप प्रखंड युवा अध्यक्ष एवं औरंगजेब जिला सचिव हुए मनोनीत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article