
पिपराकोठी के चक्रदेय गांव के युवक की हत्या, ससुराल पक्ष के नौ लोग नामजद
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के चक्रदेय गांव के युवक की हत्या के मामले में मृतक के पिता रंजीत महतो ने उसके ससुराल पक्ष के नौ लोगों को आरोपित करते हुए मोतीपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
उन्होंने अपने आवेदन पत्र में बताया है कि मेरे लड़के की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया निवासी राम अयोध्या महतो की पुत्री आरती कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके मायके पक्ष के उकसावे में आकर वह बराबर घर में विवाद किया करती थी। इधर करीब डेढ़ माह पूर्व उसने आत्महत्या कर ली। जिसमें मेरे पुत्र समेत पांच को नामजद किया गया था। तभी से उसके ससुराल वाले हत्या के बदले हत्या की धमकियां दे रहे थे।
उस मामले में केस में समझौता के लिए चंद्रहिया से उसके ससुराल वालों ने आठ तारीख को बुलाया और नौ तारीख को फोन पर सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। इस मामले में मृतक के पिता ने नौ लोगों को नामजद किया है। जिसमे चंद्रहिया के चुनचुन महतो, रंजन महतो, निरंजन महतो, रामा महतो, प्रभा देवी, शोभा देवी, तुलसी महतो तथा हरपुर के रामाशंकर महतो व हजारी महतो के नाम शामिल है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "पिपराकोठी के चक्रदेय गांव के युवक की हत्या, ससुराल पक्ष के नौ लोग नामजद"
Post a Comment