पिपराकोठी: बिजली की अनापूर्ति से बढ़ी उपभोक्ताओं की परेशानी

पिपराकोठी: बिजली की अनापूर्ति से बढ़ी उपभोक्ताओं की परेशानी

Piprakothi power cut
पीपराकोठी: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले एक सप्ताह से बिजली के गायब रहने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी काफी बढ़ गई हैं। इस भीषण बरसात में ग्रामीण इलाकों के लोगों को कीड़े मकोड़े का भय सताने लगा है। हालांकि लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। 

इस संबंध में सलेमपुर पंचायत के मुखिया उपेन्द्र पासवान ने बताया की कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत किया गया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो सका है। और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द विभाग इस दिशा में पहल नहीं करती है तो मजबूरन सभी उपभोक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन के करेंगे। 

वहीं पीपराकोठी जेई विकास कुमार ने बताया कि फिटर का ब्रेकर खराब होने के कारण सप्लाई मे कठिनाई हो रही थी। जिसका मरम्मत हो रहा है। जल्द ही सुचारू रूप से लोगों को बिजली आपूर्ति  होने लगेगा।

पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट



0 Response to "पिपराकोठी: बिजली की अनापूर्ति से बढ़ी उपभोक्ताओं की परेशानी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article