
राजद के जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से सामुदायिक किचेन चलाने की मांग
शिवहर:राजद के जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से सामुदायिक कीचेन चलाने की मांग की है...
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने बाढ़ प्रभावित एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर बताया है, कि जिले की स्थिति बरसात के पानी एवं बाढ़ के कारण बदतर हो गया है।
ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है।गरीबों के घरों में खाना नहीं बन रहे हैं। दलितों एवं गरीबों के घर फूस के होने के कारण ध्वस्त हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में गरीबों एवं दलितों तथा बरसात के पानी एवं बाढ़ के पानी से पीड़ित परिवारों के बीच सामुदायिक कीचेन चलाने की अति आवश्यकता है।
राजद जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह बताया है कि बाढ़ और कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं सरकार एवं प्रशासन का ध्यान इस समय गरीबों के हित में होनी चाहिए।
न्यूज डेस्क
0 Response to "राजद के जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से सामुदायिक किचेन चलाने की मांग"
Post a Comment