
गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Areraj (अरेराज): गोविंदगंज थाना के मंगुराहा गांव में मंगलवार की देर रात को गला दबा कर एक विवाहित महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपा देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका सोनेलाल राम के पुत्र सुनिल राम की पत्नी की बताई जाती है।
हत्या के पीछे दहेज प्रताड़ना का मामला बताया जाता है। ग्रामिणों की सूचना पर चौकीदार ने गोविंदगंज थाना पुलिस को सूचना दे दी है।गोविंदगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है।
वहीं मृतका के बेतिया जिला के मझौलिया थाना स्थित रतनमाला गांव मायके में ग्रामिणों ने सूचना भेज दी है। वहीं इस घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जाते हैं।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी"
Post a Comment