
सोमवती अमावस्या को ले महिलाओं ने की पूजा अर्चना
केसरिया: प्रखंड में विभिन्न जगहों पर श्रावण मास के तृतीय सोमवार के रोज सोमवती अमावस्या होने को लेकर सभी सुहागिन महिलाओं ने पीपल के वृक्ष के समीप 108 बार परिक्रमा की और कोरोना संक्रमण एवं बाढ़ को देखते हुए भी सोमवती अमावस्या का व्रत करनेवालों में और उत्साह देखा गया।
वहीं पर कुछ महिलाओं ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने से अपने अपने पति के सौभाग्य एवं लंबी आयु होती है और संतान की प्राप्ति होती है।
वहीं पर केसरिया क्षेत्र के मोठिया ग्राम के निवासी अचार्य नरेंद्र पाण्डेय ने कहा की लगभग 40 वर्षों के बाद श्रावण में सोमवती अमावस्या व्रत पड़ा हुआ है। यह बहुत ही शभ दिन है। मौके पर संगीता देवी, प्रतिमा देवी, रेनू देवी, रंजना देवी, श्वेता देवी इत्यादि कई महिलाएं उपस्थित थी।
0 Response to "सोमवती अमावस्या को ले महिलाओं ने की पूजा अर्चना"
Post a Comment