
कार्यकर्तओं की एकजुटता ही चुनाव जिताएगी: महेश्वर सिंह
केसरिया: जदयू की केसरिया विधानसभा क्षेत्र के बैरिया, ढेकहाँ, ताजपुर पटखौलिया, पश्चिमी सोन्दरापुर, पूर्वी बिजधरी सोन्दरापुर, एवं लालाछपरा ब्रह्म स्थान के समीप एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने की।
इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे मजबूती से एकजुट होकर एक साथ रहना होगा और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर चुनाव जीतने के काम करेंगे उसके बाद ही हम सभी चुनाव जीतेंगे।
मौक़े पर जदयू के वरिष्ठ नेता वसील अहमद खान, जदयू के प्रवक्ता रिपुसूदन तिवारी, नंदकिशोर सिंह, सर्वदेव राय, मोहम्मद नसीम, रामनारायण शर्मा, सत्यनारायण पासवान, साधोलाल साह इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "कार्यकर्तओं की एकजुटता ही चुनाव जिताएगी: महेश्वर सिंह"
Post a Comment