आइसीएआर में गोष्ठी का हुआ आयोजन, कृषि सामग्रियों का हुआ वितरण

आइसीएआर में गोष्ठी का हुआ आयोजन, कृषि सामग्रियों का हुआ वितरण

Piprakothi icar agricultural equipment distribute
पीपराकोठी: स्थानीय महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एससी तथा एसटी योजना के अंतर्गत दलितों के कल्यणार्थ एवं जीवकोपार्जन हेतु कृषि संबंधित सामग्रियों का मुफ़्त वितरण करना था। 

भारत सरकार के इस योजना की जानकारी दी तथा सामान के सदुपयोग पर बल दिया। वितरण कमिटी के अध्यक्ष डॉ. एसके पुर्बे ने योजनाओं की जानकारी एवं कृषि सामाग्री की जानकारी दी तथा तिरपाल तथा चारा मशीन का वितरण किया गया। 
Piprakothi icar agricultural equipment distribute

कार्यक्रम में चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर गांव के करीब 55 लाभार्थियों के बीच तिरपाल तथा चारा काटने वाले मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सेन ने की। 

वहीं वितरण कार्य मुखिया पुत्र ललित प्रसाद एवं संस्थान के वैज्ञानिक  डॉ. एके पूर्वे, डॉ. पीके भारती, डॉ. रवि कुमार, डॉ. एसके सामल सहित शामिल अन्य कर्मचारियों ने की।

पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट



0 Response to "आइसीएआर में गोष्ठी का हुआ आयोजन, कृषि सामग्रियों का हुआ वितरण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article