
अजब-गजब: गए थे पेटदर्द का अल्ट्रासाउंड कराने, ले आए बच्चेदानी
पचपकड़ी: अब तक तो महिलाओं में बच्चेदानी होती हुई देखी गई है, लेकिन आज एक पुरुष के भी बच्चेदानी होने का दावा यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर ने रिपोर्ट के माध्यम से किया है।
पचपकड़ी ओ०पी० स्थित यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच कराने गये एक 65 वर्षीय पुरुष बिरन महतो की रिपोर्ट में बच्चेदानी होने का दावा किया गया हैं।
जाँच रिपोर्ट यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पचपकड़ी के द्वारा किया गया हैं। इस अल्ट्रासाउंड ने आज यह गलत रिपोर्ट दी है, जो पकड़ में आ गई है। हांलाकि देखा जाए तो पचपकड़ी में कई ऐसे अल्ट्रासाउंड चल रहे हैं जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, जो जाँच का विषय है।
पचपकड़ी से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
0 Response to "अजब-गजब: गए थे पेटदर्द का अल्ट्रासाउंड कराने, ले आए बच्चेदानी"
Post a Comment