केसरिया में सुमौती नदी किनारे मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त

केसरिया में सुमौती नदी किनारे मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त

Dead body found in sumauti river Kesariya
केसरिया: थाना क्षेत्र के फुलतकेया ग्राम के पास समौती नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने तुरंत केसरिया पुलिस थाना को इसकी सूचना दी। 

पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त जगह पर पहुंचकर  समौती नदी से शव को बरामद किया, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए के एम सी एस मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल भेज दिया है। 

केसरिया पुलिस एस आई लाल साहब ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रही है, क्योंकि चेहरा सड़ गया है। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की।




0 Response to "केसरिया में सुमौती नदी किनारे मिली युवक की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article