
बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचे राजद नेता, राहत सामग्री करेंगे वितरण
रामगढ़वा: सुगौली विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता जेपी यादव ने मंगलवार को सुगौली विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़वा के बेला, आमोदेई, चम्पापुर, शिवनगर, रामगढ़वा सहित सुगौली के अमीर खान टोला के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिल कर प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर छात्र नेता एहसान आलम, सद्दाम आलम, जमाल अंसारी, मुकेश यादव, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।
रामगढ़वा से अफज़ल आलम की रिपोर्ट
0 Response to "बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुँचे राजद नेता, राहत सामग्री करेंगे वितरण"
Post a Comment